केरल से कपड़ा उद्योगपति
केरल से कपड़ा उद्योगपति ने कहा अलविदा, बोले केरल में एक रुपए के निवेश को भी मन नहीं करता
माओवादी सीपीएम और कांग्रेस के गठबंधन वाली सरकार से कपड़ा उद्योपति इतना खफा क्यों ?
काइटेक्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर साबू जैकब ने केरल सरकार पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए
केरल में एप्रेल (कपड़ा) पार्क और तीन उद्यौगिक पार्क का एग्रीमेंट रद्द कर दिया।
साबू जैकब ने यहां तक कहा कि केरल में एक रुपया भी निवेश करने के लिए इच्छा नहीं होती ?
आखिर ऐसी क्या वजह थी कि 3500 करोड़ के निवेश करने वाली कंपनी ने अचानक केरल की माओवादी सीपीएम और कांग्रेस सरकार पर इतने गंभीर आरोप लगा दिए।
साबू जैकब की कंपनी अन्ना काइटेक्स ग्रुप कपड़ा और फूड प्रोसेसिंग की नामी कंपनी है,
विदेशों में बच्चों के कपड़े निर्यात करने वाली इस कंपनी के केरल में निवेश पूर्ण होने और फैक्ट्रियां चालू होने से लगभग 20 से 25 हजार लोगों के रोजगार की उम्मीद जताई जा रही थी।
जैकब का आरोप है कि केरल में जो निवेश के माहौल और सुविधाओं की बात की गई, उसमें दम नहीं निकला
और इसके साथ ही इन्वेस्टर्स समिट के बाद कोई खासा रुझान भी तंत्र के द्वारा नहीं दिखा।
जो फैक्ट्रियां चालू की भी गईं उनमें एक महीने में 11 बार अधिकारियों ने छापेमारी की,
कभी लेबर विभाग की छापेमारी, कभी स्वास्थ्य विभाग की, कभी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने छापेमारी की।
जब पूरे महीने सिस्टम छापेमारी में ही लगा रहेगा, तो काम कब होगा।
जैकब ने एक अखबार को दिए इंटर्व्यू में ये भी बताया कि केरल सरकार के द्वारा लेबर रुल को रोकने के बावजूद मुझ पर ही कई आरोप लगाए जा रहे हैं।
माओवादी सीपीएम, कांग्रेस गठबंधन और जैकब की राजनीतिक रंजिश है वजह ?
बताया जा रहा है कि काइटेक्स ग्रुप ने पंचायत चुनावों में ट्वंटी ट्वंटी नामक एक राजनीतिक दल का समर्थन किया था
जिसकी वजह से नाराज क्षेत्रिय विधायकों ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर,
केरल में काइटेक्स फैक्ट्री के प्रबंधन को इतना परेशान किया
कि अन्ना काइटेक्स ग्रुप ने केरल को ही अलविदा कहने का निर्णय ले लिया।
वहीं दूसरी ओर केरल के मुख्यमंत्री विजयन ने कहा है
कि साबू जैकब केरल को बदनाम करने के लिए ऐसा सोची समझी साजिश के तहत कर रहे हैं।