17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सख्ती: अब क्रिकेटरों के सोशल मीडिया अकाउंट...

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सख्ती: अब क्रिकेटरों के सोशल मीडिया अकाउंट भी किए गए बैन

51

भारत सरकार पहलगाम हमले के बाद से ही पाकिस्तान के खिलाफ लगातार एक्शन ले रही है. सरकार ने कई पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट को भारत में बैन कर दिया है. वहीं अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में बैन कर दिए गए हैं. इन खिलाड़ियों की लिस्ट में बाबर आजम से लेकर मोहम्मद रिजवान का नाम भी शामिल है.

भारत सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए एक और बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स को भारत में बैन कर दिया है। इससे पहले कुछ पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया प्रोफाइल्स पर भी इसी तरह की कार्रवाई की गई थी।

सूत्रों के अनुसार, जिन क्रिकेटरों के अकाउंट अब भारत में एक्सेस नहीं किए जा सकते, उनमें कप्तान बाबर आजम, विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी और शादाब खान जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। सरकार की ओर से यह कदम देश की सुरक्षा और जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

सरकार का रुख सख्त
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की पाकिस्तानी प्रचार सामग्री या प्रभाव को भारत में अनुमति नहीं दी जाएगी, विशेषकर ऐसे समय में जब देश आतंकवाद से प्रभावित है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “हम हर उस डिजिटल माध्यम पर कार्रवाई करेंगे जिससे भारत की सुरक्षा या भावनाओं को ठेस पहुँचती है।”

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को मिला निर्देश
Instagram समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को सरकार की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे पाकिस्तान से जुड़े ऐसे किसी भी अकाउंट को भारत में प्रतिबंधित करें, जिनकी गतिविधियाँ आपत्तिजनक या संवेदनशील मानी जाती हैं।

इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ यूज़र्स ने इसे राष्ट्रहित में सही कदम बताया है, वहीं कुछ ने इसे “डिजिटल सेंसरशिप” करार दिया है।

हालांकि, सरकार की नीति फिलहाल साफ है — “राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता नहीं होगा।”