अमेरिका ने एक बार फिर भारत के लोकसभा चुनाव की सराहना की। विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी सरकार दुनिया के इतिहास में लोकतंत्र की सबसे बड़ी प्रक्रिया मना रही है और उन्होंने इसे असाधारण उपलब्धि बताया। मिलर ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चुनाव के नतीजे में अमेरिका किसी का पक्ष नहीं लेता। इस मामले में भारत के लोग ही फैसला कर सकते हैं। अमेरिका में कई समूह और लोग भारत में लोकतंत्र तोड़ना चाहते हैं और लोगों ने चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने के लिए यहां से धन भेजने की बात स्वीकार की है, इस बारे में पूछे जाने पर मिलर ने कहा, ‘मैं किसी एक विशेष रिपोर्ट पर बात नहीं कर सकता हूं। मुझे नहीं पता कि वह किस बात की ओर इशारा कर रहे हैं। मगर मैं आपको बता सकता हूं कि जब भारत के चुनाव की बात आती है हम अमेरिकी सरकार की ओर से बिल्कुल स्पष्ट हैं कि हम दुनिया के इतिहास में लोकतंत्र की सबसे बड़ी कवायद का जश्न मना रहे हैं। यह एक असाधारण उपलब्धि थी।’ उन्होंने आगे कहा, ‘फिर, जब चुनाव के नतीजे की बात आती है, तो हम किसी का पक्ष नहीं लेते हैं। यह भारत के लोगों को तय करना होता है।