17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news भारत की न्यूज़ीलैंड पर सबसे बड़ी जीत

भारत की न्यूज़ीलैंड पर सबसे बड़ी जीत

3

इन दिनों न्यूजीलैंड अपने भारत दौरे में हैं एकदिवसीय सीरीज हारने के बाद न्यूज़ीलैंड ने तीन मैचों की T20I सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करते हुये पहला मुकाबला जीत लिया था जवाब में भारत की टीम ने दूसरा मुकाबला जीत कर सीरीज बराबरी पर ला खड़ा कर दिया था।

कल खेले गये निर्णायक मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 का विशाल लक्ष्य खड़ा करा और विपक्षी टीम को चेज करने के लिए आमंत्रित किया था। जिसके आगे न्यूज़ीलैंड ने घुटने टेक दिये। महज 66 रन के छोटे से स्कोर में न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम सिमट गयी। भारत ने 168 रनो से यह मैच अपने नाम कर लिया, भारत की ICC टूर्नामेंट मे यह अबतक की सबसे बड़ी जीत है इससे पहले भारत ने यह कीर्तिमान 2018 में आयरलैंड के खिलाफ 143 रन से जीतकर अपने नाम किया था।

भारत की ओर से सुभमन गिल ने सर्वाधिक 126 रन बनाये वही दूसरी ओर सबसे ज्यादा 4 विकेट लेकर हार्दिक पांड्या ने न्यूज़ीलैंड की रीड की हड्डी तोड़ दी। अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत हार्दिक पांड्या ने मैन ऑफ थे सीरीज भी अपने नाम कर लिया।