भारत ने एलएसी पर गलवान और दौलत बेग ओल्डी में लगाए मोबाइल टावर

1

भारत लद्दाख में चीन से लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर स्थित सबसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को लगातार बढ़ावा दे रहा है। इसी के तहत प्रमुख निजी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने रणनीतिक रूप से अहम इलाकों गलवां और दौलत बेग ओल्डी (डीबीओ) में अपना 4जी नेटवर्क शुरू किया है।

कंपनी ने बुधवार को बताया कि इसके साथ ही वह समुद्र तल से 16,700 फीट ऊपर अपना नेटवर्क स्थापित करने वाली एकमात्र निजी दूरसंचार सेवा प्रदाता बन गई है। कंपनी ने कारगिल, सियाचिन, गलवान, डीबीओ और चांगथांग में कुल 17 मोबाइल टावर स्थापित किए हैं। गलवान और डीबीओ का सामरिक महत्व बहुत अधिक है। ये दोनों इलाके काराकोरम रेंज के उत्तर-पूर्वी छोर पर स्थित हैं। यह ऐसा क्षेत्र है जहां पड़ोसी चीन के साथ हाल के दिनों में सैन्य तनाव रहा है। दूरसंचार नेटवर्क के विस्तार से इन ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रसद, सुरक्षा और आपातकालीन प्रतिक्रिया में सुधार होने की उम्मीद है।