17.6 C
New York
Thursday, January 29, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home covid news देहरादून में कोविड और डेंगू के बढ़ते मामले, स्वास्थ्य विभाग सतर्क

देहरादून में कोविड और डेंगू के बढ़ते मामले, स्वास्थ्य विभाग सतर्क

25

राजधानी में कोरोना और डेंगू दोनों बीमारियाँ एक बार फिर चिंता का कारण बन रही हैं। सोमवार को कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आए हैं, जबकि डेंगू के भी दो नए मरीज मिले हैं। लगातार हो रही समय से पहले बारिश से डेंगू और मलेरिया का खतरा भी तेजी से बढ़ रहा है।

कोरोना के नए मरीज तीन अलग-अलग अस्पतालों से रिपोर्ट

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, एक मरीज की पुष्टि एक निजी लैब में हुई, जबकि दूसरे मरीज को एम्स ऋषिकेश और तीसरे को मैक्स अस्पताल में पॉजिटिव पाया गया। अब तक कुल 139 सैंपल की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

डेंगू का डंक जारी, अब तक 76 केस

सोमवार को 65 संदिग्ध डेंगू मरीजों की एलाइजा जांच कराई गई, जिनमें से दो मरीज पॉजिटिव पाए गए। एक मरीज एसएमआई अस्पताल में और दूसरा ग्राफिक एरा अस्पताल में भर्ती है। जिले में अब तक डेंगू के 76 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 44 केस देहरादून शहर के और 32 जिले के अन्य हिस्सों से हैं। राहत की बात यह है कि अब तक 68 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 8 मरीज अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं।

जलभराव और लार्वा से डेंगू का खतरा बढ़ा

समय से पहले हुई बारिश ने गर्मी से राहत तो दी, लेकिन साथ ही बीमारियों का खतरा भी बढ़ा दिया है। शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जो मच्छरों के लिए अनुकूल वातावरण पैदा कर रही है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 17398 घरों में सर्वे किया, जिसमें 54 घरों में डेंगू का लार्वा मिला। अब तक कुल 1655 घरों में लार्वा मिलने की पुष्टि हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर

मुख्य जिला सर्विलांस अधिकारी (DSO) डॉ. सीएस रावत ने बताया कि, इस बार बारिश समय से पहले शुरू हुई है, जिसके कारण यह मौसम डेंगू और मलेरिया के मच्छरों के लिए अनुकूल हो गया है। सर्वे टीमों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग ने जनजागरूकता अभियान तेज कर दिए हैं और लोगों से अपने आसपास पानी जमा न होने देने की अपील की है।