कैम्पियरगंज विधानसभा क्षेत्र के जंगल कौड़िया में ‘महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय’ का लोकार्पण, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह बदलाव वाला उत्तर प्रदेश

1

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बुधवार को महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय जंगल कौडिया के लोकार्पण एवं ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की 12 फुट उची कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस महाविद्यालय में छात्र और छात्राओं को सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। इस अवसर पर उन्होंने सभा को भी संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ मंच पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और स्थानीय जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

https://twitter.com/CMOfficeUP/status/1448191259332399109

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि यह बदलाव वाला उत्तर प्रदेश है। आज सभी नागरिकों को यहां सुरक्षा मिल रही है। प्रदेशवासी पर्व व त्योहार शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के लिए स्वतंत्र हैं।

पहले सड़कें जर्जर थी, लोगों को बिजली के लिए तरसना पड़ता था। शिक्षा और स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था भी नहीं थी। लोगों की सुरक्षा पर कोई ध्यान ही नहीं था। 2017 में जब भाजपा की सरकार प्रदेश में आई तो स्थितियां बदलीं, सुरक्षा को लेकर तो संदेह ही खत्म हो गया। कोरोना जैसी महामारी भी टिक नहीं सकी।

सीएम योगी के लोकार्पण के बाद इसी सत्र से कॉलेज में प्रथम वर्ष की स्नातक कक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी। यह कॉलेज पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध है और इसे कला, विज्ञान और वाणिज्य संकायों की कक्षाएं संचालित करने की भी मंजूरी शिक्षा विभाग से मिल गई है। जिसके ऊपर खुशी व्यक्त करते हुए सीएम योगी ने ट्वीट किया कि, मुझे जानकर प्रसन्नता हुई कि महाविद्यालय में लगभग 460 विद्यार्थियों ने पहले ही सत्र में प्रवेश लिया है। एक नया महाविद्यालय प्राप्त होने की सभी को बधाई!

 

जानकारी के मुताबिक वर्तमान सत्र में तीनों संकायों में 400 से अधिक छात्रों को प्रवेश भी दिया गया है और अभी भी कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया जारी है।