17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news इस आपदा में अपनों को बचाने ज़मीन पर वर्दी में कुछ फरिश्ते...

इस आपदा में अपनों को बचाने ज़मीन पर वर्दी में कुछ फरिश्ते उतरे हैं..

26

हिमाचल प्रदेश, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश और बाढ़ ने हालात बेहद गंभीर बना दिए हैं। नदियों और नालों का जलस्तर खतरनाक स्तर से ऊपर जाने के कारण कई इलाकों में पानी का प्रलय देखने को मिल रहा है। सड़कों के धंसने, पुलों के टूटने और गांवों के कटने से आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है।

हालांकि इस आपदा के बीच राहत की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं। वर्दी में तैनात जवान लगातार मोर्चा संभाले हुए हैं और प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में जुटे हुए हैं। सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें दिन-रात बचाव कार्य में लगी हुई हैं।

कई जगहों पर जवानों ने बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को कंधों पर उठाकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया। इस दौरान खुद की जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाने के जज़्बे ने सभी का दिल जीत लिया है।

आपदा की इस घड़ी में वर्दी में उतरे ये फरिश्ते इंसानियत की सबसे बड़ी मिसाल पेश कर रहे हैं।