अमृतसर में कल रावण दहन के दौरान हुए रेल हादसे से देशभर में लोगों में काफी गुस्सा बना हुआ है, कि कैसे प्रशासन व आयोजको की लापरवाही से न जाने कितने लोगों का घर उजड़ गया। तस्वीरो को देख कर ही रुह कापँ जाती है। वही खूनी ट्रेन के कहर में मारे गए लोगों में एक व्यक्ति वह भी शामिल था जो रामलीला का रावण का रोल प्ले करता था। इस कलाकार का नाम दलबीर सिंह है।बताया जा रहा है, जिस समय यह भीषण हादसा हुआ, उस समय दलबीर भी ट्रैक पर मौजूद था। दलबीर को को पता चल गया था कि ट्रेन आ रही है, ऐसे में उसने लोगों को वहां से हटाने की कोशिश भी की, लेकिन इसी बीच ट्रेन आ गई और दलबीर भी उस दुर्घटना का शिकार हो गया। दलबीर पिछले कई सालों से रामलीला में रावण का रोल निभा रहा था।
वही आंसुओं में डूबी दलबीर की मां को तो अब भी यकीन नहीं हो रहा कि उनका लाल अब इस दुनिया में नहीं है। दलबीर की मां ने सरकार से गुहार लगाई है कि दलबीर की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए। दलबीर की पत्नी का भी रो-रो कर बुरा हाल है। दलबीर के परिजनों का मानना है कि इस घटना के लिए प्रशासन जिम्मेदार है।