17.6 C
New York
Friday, January 23, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news इग्‍नू ने जून 2020 टीईई परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म जमा कराने...

इग्‍नू ने जून 2020 टीईई परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म जमा कराने की तिथि बढ़ाई

4

कोरोना वायरस के प्रसार और देश भर में लॉक डाउन को ध्‍यान में रखते हुए इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्‍नू) ने जून 2020 टर्म-एंड परीक्षा के लिए फॉर्म जमा कराने की अंतिम तिथि बिना किसी प्रकार के विलम्‍ब शुल्‍क के 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है। शिक्षा‍र्थी जून टीईई परीक्षा के फॉर्म इग्‍नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जमा करा सकते हैं।

इससे पहले विश्‍वविद्यायल ने नोवेल कोरोना कोविड-19 के लिए ऐहतियाती उपाय के तौर पर देश भर में अपने समस्‍त क्षेत्रीय केंद्रों/ शिक्षा‍र्थी सहायता केंद्रों (एलएससी) में शिक्षा‍र्थी सहायता सेवा संबंधी गतिविधियों के 31 मार्च 2020 तक स्‍थगित हो जाने के पश्‍चात असाइनमेंट जमा कराने की अंतिम तिथि  30 अप्रैल 2020 तक बढ़ा दी थी।

—-

भरत पांडेय