Home news सुरंग के अंदर कैसे काटे 17 दिन! उत्तरकाशी सुरंग हादसे में सुरक्षित...

सुरंग के अंदर कैसे काटे 17 दिन! उत्तरकाशी सुरंग हादसे में सुरक्षित निकले मजदूरों ने पीएम मोदी को बताया अपना अनुभव

4

उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में बीते 17 दिनों से फंसे 41 मजदूर बीते मंगलवार को सुरक्षित बाहर निकल आए. मजदूरों को बचाने के लिए युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था. टनल से बाहर आने के बाद सभी मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके स्वास्थ्य की जांच की गई.

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन सभी मजदूरों से बातचीत की और उनके साहस की तारीफ भी की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आपके ऊपर बाबा केदारनाथ की कृपा रही. बातचीत के वक्त मजदूरों ने पीएम मोदी को बताया कि कैसे उन्होंने अपने 17 दिन गुजारे.

पीएम ने सभी श्रमिकों को दी बधाई

पीएम मोदी के साथ बातचीत के दौरान जब मजदूरों ने भारत माता की जय के नारे लगाए तो पीएम मोदी ने कहा कि ये आपका उत्साह है. पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं आपके सभी साथियों को बधाई देता हूं की सब सुरक्षित निकल गए, बाबा केदारनाथ और बद्रीनाथ की कृपा रही. अगर कुछ गलत हो जाता तो पता नहीं कैसे संभालते? आप लोगों ने हौसला बनाया रखा.’

अहमद नाम के मजदूर ने पीएम मोदी से कहा, 18 दिन तक हम फंसे रहे. लेकिन हमें कभी घबराहट नहीं हुई. टनल ढाई किलोमीटर तक था. हम सबका शुक्रिया करेंगे, उत्तराखंड सरकार का और धामी साहब ने हमे गले लगाया. हम लोग टहलते थे. केवल खाते थे और तो कुछ नहीं करते थे. पीएम मोदी ने कहा, ‘जनरल वीके सिंह वहां रहे और उनकी सोल्जर की ट्रेनिंग काम आई. यहां मैंने सुना आप लोगो में से कोई योगा भी जनता था.’

यह भी पढ़े;संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत,’हार का गुस्सा संसद में मत निकालना’, शीत सत्र से पहले विपक्ष को पीएम मोदी की नसीहत

पीएम मोदी ने मजदूरों से कहा, ‘ये बहुत चिंता का समय था पूरे देश के लिए चिंता का समय था ये. सबको शुभकामनाएं. मैं सबका समय नहीं लेना चाहता था. लेकिन डॉ. से बात हुई उन्होंने कहा कि सब ठीक है तो में अपने आप को रोक नहीं पाया और मैंने सोचा की मैं आप लोगों से बात ही कर लूं.