कितना होगा ‘पल पल दिल के पास’ का फर्स्ट डे कलेक्शन?

3

  बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल की फिल्म पल पल दिल के पास हाल ही में रिलीज हो गई है। इस फिल्म से करण और सहर बाम्बा ने बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा है,  वहीं सनी का भी बतौर डायरेक्टर ये पहला प्रोजेक्ट है। करण देओल की फिल्म पल पल दिल के पास एक रोमांटिक लव स्टोरी पर बेस्ड है।

फिल्म की शूटिंग खूबसूरत रियल लोकेशन्स पर की गई है। फिल्म के ओपनिंग डे पर 4 से 5 करोड़ का कलेक्शन करने की उम्मीद है। वैसे फिल्म के फर्स्ट हाफ में सहर और करण का खतरनाक और ऊंचे पहाड़ों पर ट्रैकिंग करना दिलचस्प और रियल लगता है। इसके अलावा मनाली की खूबसूरती को भी पर्दे पर शानदार तरीके से दिखाया है।

बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की टक्कर सोनम कपूर की द जोया फैक्टर और और संजय दत्त की प्रस्थानम के साथ है। पल पल दिल के पास फिल्म की बात करें तो इस फिल्म का बजट 40 करोड़ के करीब बताया जा रहा है। फिल्म में करण से ज्यादा सहर बाम्बा की एक्टिंग को पसंद किया जा रहा है।