17.6 C
New York
Friday, January 23, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news मुक्ता के ने अपने एल्बम“इंस्टेंट-ग्राम” के लिये किया हॉट फोटोशूट

मुक्ता के ने अपने एल्बम“इंस्टेंट-ग्राम” के लिये किया हॉट फोटोशूट

3

मुंबई (न्यूज हेल्पलाईन)। मल्टीटैलेंटड मुक्ता के, एक सिंगर और मॉडल के साथ-साथ एक फेमस रैपर भी हैं। इनके 2 म्यूजिक विडियो पहले ही यू-टियूब पर धूम मचा चुके हैं, इनके विडियो पर लगभग एक मिलियन व्यूज हो चुके हैं।

मुक्ता के. का अगला गाना “इंस्टेंट-ग्राम” १७ मई को रिलीज़ हो रहा है। यह गाना एक साथ सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ किया जायेगा। लेकिन उससे पहले मुक्ता ने एक बहुत ही हॉट और बोल्ड फोटोशूट भी किया है, जिसके लिए वह इन्स्टाग्राम और मीडिया में काफी फेमस हो चुकी हैं।

ब्रांड न्यू ट्रेक आगामी १९ मई को रिलीज़ किया जायेगा, ट्रेक का टाइटल “इंस्टेंट ग्राम” है और गाने के साथ म्यूजिक विडियो भी रिलीज़ किया जायेगा और इस गाने के साथ सिंगर और रैपर लोका भी अपना डेब्यू कर रहे हैं।

इंस्टेंट ग्राम, एक बहुत यंग, समर वाईब स्टाइल का हिपहॉप गाना है। यह गाना खास टीन ऐजर और यंग लड़के-लडकियों में ध्यान में रख कर बनाया गया है। गाना के बोल और म्यूजिक बहुत ही पैपी और पोप्पिंग है। इसका मतलब यह गाना आने वाले समय में सभी जगह धूम मचाने वाला है।

मुक्ता के पहली फीमेल अदाकारा हैं जिन्होंने “फ्री-दा-निप्पलस” कैंपेन की इंडिया में शुरुआत की थी।