कश्मीर में बढ़ते तनाव के बीच इसी महीने गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर का दौरा कर सकते हैं। सूत्रों की मानें तो गृहमंत्री संसद सत्र खत्म होने के बाद जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे और विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर विभिन्न जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बता दें संसद सत्र 7 अगस्त को खत्म होगा।
3 दिन के कश्मीर दौरे पर रहेंगे गृहमंत्री
विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर गृहमंत्री अमित शाह कश्मीर में भाजपा के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। साथ ही गृहमंत्री सदस्यता अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को पार्टी से जोड़ने के लिए प्रेरित भी करेंगे।
जम्मू का करेंगे 2 दिन का दौरा
कश्मीर दौरे के बाद अमित शाह दो दिन के लिए जम्मू के दौरे पर भी रहेंगे जहां वे बूथ इंचार्ज की एक बैठक को संबोधित करेंगे।
7 अगस्त तक बढ़ाया गया संसद सत्र
आपको बता दें कि मोदी सरकार द्वारा संसद के कार्यकाल को 7 अगस्त तक बढ़ाया गया है। बीजेपी इसी सत्र में तीन तलाक समेत अन्य कई महत्तवपूर्ण बिलों पर मुहर लगाना चाहती है, इसलिए 26 जुलाई तक चलने वाले इस सत्र को 7 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।