17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Hina Khan का फैशन सोशल मीडिया पर छाया

Hina Khan का फैशन सोशल मीडिया पर छाया

1

टीवी एक्ट्रेस Hina Khan अपने ग्लैमरस स्टाइल स्टेटमेंट और अपीयरेंस के लिए काफी चर्चा में रहती है। हिना खान उनके फैन्स के लिए फैशन इंस्पिरेशन है। सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहने वाली हिना खान स्टालिश अवतार को पोस्ट करती रहती है। हाल ही में हिना खान ने एक फोटो शूट शेयर किया है जिसमें उन्हें एक यूनिक ट्रेडिशनल आउटफिट और नेकपीस पहना है। हिना खान ने जैसे ही तस्वीरें शेयर की, उनके फैन्स तारीफों के पुल बांधने लगे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो की सीरीज शेयर की है

जिसमें यह एक्सपरीमेंटल ट्रेडिशनल आउटफिट पहना है। उन्होंने साड़ी कम एथनिक ड्रेस और पैंट्स पहना है। उन्होंने ट्रांसपरेंट हिल्स पहना और एक हेयर बन बनाया है। बालों की लटें गालों पर लटकी है। लेकिन इसमें भी सबसे आकर्षक है उनका पिकॉक नेकपीस। यह नेकपीस ऑक्सिडाइज्ड है और इससे पूरा गला भरा हुआ था। इस पिकॉक पैटर्न में बॉटम में कुछ डेंगलर्स भी हैं। उन्होंने एक हाथ में नेकपीस से मैच करते हुए कड़े भी पहने हैं। बता दें कि हिना खान को हाल ही में विक्रम भट्ट की वेब सीरीज हैक्ड में देखा गया था

और अब वह ऋषि भुतानी के साथ अगले प्रोजेक्ट ‘लाइन्स’ पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म एक पाकिस्तानी लड़के की है जो कि भारतीय लड़की के प्यार में पड़ जाता है। फिल्म को राहत काज्मी, तारिक खान, जेबा साजिद प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसके को-प्रोड्यूसर जयंत जायसवाल हैं।हाल ही में हिना खान तब भी चर्चा में आई थी जब गोवा में एक शादी अटैंड करने पहुंची थी। उन्होंने जब ब्लू लहंगे वाली तस्वीरें इंस्टाग्राम पर डाली थी तो वह वायरल हो गई थी।