यहां है हजारों साल पुराना भगवान ‘दत्तात्रेय’ का भव्य मंदिर!

0

कच्छ के रण में काले रंग की ये पहाड़ी कुदरती खूबसूरती का एक चमत्कार है। ये कच्छ का सबसे ऊंचा स्थान है जहां से आप दूर-दूर के नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं। ये जगह अपनी Magnetic Powers के लिए भी मशहूर है और यहां हजारों साल पुराना भगवान दत्तात्रेय का भव्य मंदिर भी है जहां मांगी मन्नतें जल्द पूरी होती हैं। अगर आप भी Natural Wonders में रूचि रखते हैं तो आपको अपने जीवन में एक बार तो यहां जरूर आना चाहिए।

अगर आप भारतगाथा को कवर करने के लिए इन Black Hills of Gujrat में जाना चाहते हैं तो nearest airport भुज है।