किठौर थाना क्षेत्र के गांव जड़ौदा में एक सप्ताह पूर्व कश्मीर के बारामुला से लौटी लड़की को बुखार, खाँसी होने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की पांच सदस्य टीम लड़की के घर पहुंची।और लड़की से पूछताछ करते हुए जांच की। इस संबंध मे डॉ कुलदीप शर्मा ने बताया कि लड़की में ऐसा कोई लक्षण नही मिला है।
नार्मल वायरल है।फिलहाल एतिहात के तौर पर टीम लड़की से रोजना संपर्क करेगी। डॉक्टरों ने लड़की को बाहरी लोगों से मिलने को मना किया है। आपको बता दें की जड़ौदा में एक सप्ताह पूर्व सऊदी अरब से लौटे तीन युवको की भी जांच पड़ताल की गयी थी, जिनमे कोई संदिग्ध नहीं पाया गया था।
टीम में मौजूद राजन धिवानिया ने ग्राम प्रधान नज़ीर अहमद से कहा की वो ग्रामवासियों को मास्क लगाने, सेनिटाइज़र इस्तेमाल करने या साबुन से हाथ धोने व अपने आसपास सफाई का ख्याल रखने के लिए जागरूक करें, साथ ही ग्राम प्रधान से कहा गया की परिक्षण किये गए सभी के स्वास्थ्य की जानकारी लेते रहें, टीम में अनिल कुमार, राजन धिवानिया, नर्स सपना,निधि आदि मौजूद रही।