
गोरखपुर. जिले में एसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. हरपुर बुदहट के एक युवक ने एक ही दिन में दो अलग-अलग लड़कियों से शादी कर ली. उसने सुबह अपनी प्रेमिका के साथ कोर्ट मैरिज की और रात में अपने घर वालों की पसंद की लड़की के साथ सात फेरे लिए.
एक ही दिन में दो अलग-अलग लड़कियों से शादी… सुबह प्रेमिका से कोर्ट मैरिज, रात में घरवालों की पसंद की दुल्हन के साथ लिए फेरे.
गोरखपुर में शादी का ‘डबल धमाका’! हरपुर बुदहट के युवक ने एक ही दिन में दो लड़कियों से शादी की, सुबह प्रेमिका से कोर्ट मैरिज और रात में परिवार की पसंद से फेरे। प्रेमिका को धोखे का पता चला तो वह युवक के घर पहुंची, लेकिन उसे भगा दिया गया.
प्रेमिका का दावा है कि वे चार साल से साथ थे, मंदिर में शादी भी की थी और लिव-इन में रहे. युवक ने दो बार उसका गर्भपात भी कराया. घरवालों ने दूसरी शादी तय की तो युवक ने प्रेमिका को कोर्ट मैरिज का झांसा दिया.
पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी फरार है, घरवाले भी लापता हैं. पुलिस जांच कर रही है और दोषियों को सजा दिलाने का भरोसा दिया है.