17.6 C
New York
Monday, January 19, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news हरियाणा सरकार ने ESMA किया लागू, 6 माह के लिए स्वास्थ्य कर्मियों...

हरियाणा सरकार ने ESMA किया लागू, 6 माह के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल पर प्रतिबंध

18

हरियाणा में डॉक्टरों की हड़ताल के चलते प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. अब राज्य में स्वास्थ्यकर्मी 6 महीने तक हड़ताल नहीं कर सकेंगे हरियाणा सरकार ने राज्य में ESMA लागू कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. अनिल विज ने अपने ट्वीट में लिखा कि हरियाणा में एस्मा लागू कर दिया गया है, अब 6 महीने तक हड़ताल नहीं कर सकेंगे स्वास्थ्य कर्मी. यह कदम करोना की रोकथाम में बाधा डालने के लिए डॉक्टरों के एक समूह द्वारा हड़ताल पर चले जाने के कारण उठाया गया है।

दरअसल, विभिन्न मांगों को लेकर आज राज्य में डाक्टरों ने ओपीडी सेवा बंद रखी, डाक्टरों ने 14 जनवरी से इमरजेंसी सेवाएं बाधित करने का भी एलान किया था, इसके मद्देनजर सरकार ने एस्मा लागू कर दिया, बता दें, विशेषज्ञ कैडर बनाने और स्नातकोत्तर नीति में संशोधन की मांग को लेकर गत दिवस वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद की एचसीएमएस एसोसिएशन के साथ बैठक होनी थी, लेकिन टीवीएसएन प्रसाद का स्वास्थ्य खराब होने से यह स्थगित हो गई, अपनी मांगों को लेकर आज डाक्टरों ने ओपीडी बंद रखी।