हर हर महादेव: शुरू हुआ पवित्र सफर का काउंटडाउन, रजिस्ट्रेशन चालू!

3

इस वर्ष श्रद्धालुओं के लिए एक बार फिर आध्यात्मिक आस्था का केंद्र बनी अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से आरंभ होकर 9 अगस्त 2025 तक चलेगी। हर वर्ष की तरह इस बार भी यह यात्रा श्रावण महीने की शुरुआत में शुरू होगी और पूर्णिमा के दिन इसका समापन होगा।

कुल 62 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा हिमालय की गोद में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा तक जाती है, जहां बर्फ से स्वयंभू बने भगवान शिव के शिवलिंग के दर्शन श्रद्धालुओं को प्राप्त होते हैं।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू
यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 14 अप्रैल से शुरू हो चुका है और यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जा सकता है। अमरनाथ श्राइन बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, जबकि देशभर में निर्धारित बैंकों की शाखाओं में ऑफलाइन फार्म भी उपलब्ध हैं।

दो प्रमुख रूट्स:
पहलगाम रूट (लगभग 36 किमी) – यह पारंपरिक और अपेक्षाकृत लंबा मार्ग है।

बालटाल रूट (लगभग 14 किमी) – छोटा लेकिन कठिन रास्ता, एडवेंचर प्रेमियों के बीच लोकप्रिय।

सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम
हर साल की तरह इस बार भी सेना, CRPF और स्थानीय प्रशासन की सहायता से यात्रा की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। यात्रियों के लिए मेडिकल सुविधा, लंगर, हेलीकॉप्टर सेवा और टेंट की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

यात्रा में शामिल होने के लिए जरूरी बातें:
हेल्थ सर्टिफिकेट अनिवार्य

आधार कार्ड या कोई वैध पहचान पत्र

रजिस्ट्रेशन स्लिप यात्रा के दौरान साथ रखना अनिवार्य

अमरनाथ यात्रा न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान है, बल्कि श्रद्धालुओं के लिए आस्था, साहस और संयम की भी एक परीक्षा होती है।