हल्द्वानी प्रशासन एक बार फिर अतिक्रमण को लेकर एक्टिव मोड़ पर

2

हल्द्वानी शहर में अतिक्रमण के खिलाफ फिर एक बार कार्यवाही शुरू हो गई है. जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह के निर्देश पर प्रशासन नगर निगम और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. जिसमें तिकोनिया चौराहे से लेकर नगर निगम पेट्रोल पंप के दोनों तरफ टीम के द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलकर सड़क किनारे हुए सभी अतिक्रमण को हटाया गया है, इस दौरान बड़ी संख्या में टीम द्वारा अतिक्रमणकरियो के सामानों को जप्त किया गया और नगर निगम की गाड़ियों में भरकर नगर निगम लाया गया है. अतिक्रमणकरियो के खिलाफ नगर निगम और पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं में चालान भी किए गए हैं

सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई ने बताया जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देश पर आज यह अभियान चलाया गया है. नैनीताल रोड के दोनों तरफ फड़ और ठेलों द्वारा लगाकर अतिक्रमण किया गया था जिसकी वजह से ट्रैफिक की भी समस्या बनी रहती थी ऐसे में आज इस पर कार्रवाई की गई है जो निरंतर जारी रहेगी।