17.6 C
New York
Monday, January 19, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news जीएसटी 2.0 ने मचाया धमाल, नवरात्र के पहले दिन बाजारों में रिकॉर्ड...

जीएसटी 2.0 ने मचाया धमाल, नवरात्र के पहले दिन बाजारों में रिकॉर्ड खरीदारी

5
नवरात्र के पहले दिन सोमवार को जीएसटी बचत उत्सव ने देशभर के बाजारों में रौनक ला दी। नए जीएसटी नियम लागू होने के बाद खुदरा विक्रेताओं ने आकर्षक छूट और ऑफर पेश किए, जिससे खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दुकानों और शोरूमों में सुबह से ही ग्राहकों की लंबी कतारें लगी रहीं।

नए कर ढांचे और त्योहार की शुरुआत ने इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल सेक्टर में बिक्री को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा दिया। एयर-कंडीशनर की बिक्री में 30 से 35 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि कई डीलरों ने पहले दिन ही दोगुनी बिक्री होने की बात कही। एसी पर कर दर 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दी गई है, जिससे कीमतें कम हुईं और ग्राहकों की मांग में तेजी आई। टीवी सेटों की बिक्री भी बढ़ी है। सुपर प्लास्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ अवनीत सिंह मारवाह ने बताया कि फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर टीवी की बिक्री में 30 से 35 प्रतिशत उछाल दर्ज किया गया।

ऑटोमोबाइल क्षेत्र में भी नवरात्र के पहले दिन और नई जीएसटी स्लैब के कारण रिकॉर्ड मांग देखने को मिली। मारुति सुजुकी ने पहले दिन ही 25 हजार कारों की डिलीवरी की, जबकि हुंडई ने 11 हजार कारें डीलरों को भेजीं। एनसीआर में सबसे अधिक वाहन बिके, उसके बाद अहमदाबाद, बेंगलुरु, पुणे और मुंबई का स्थान रहा। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Cars24 ने पुरानी कारों की डिलीवरी में 400 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। मारुति सुजुकी के सीनियर एक्जीक्यूटिव पार्थो बनर्जी ने बताया कि पहले दिन ही 80 हजार ग्राहकों ने कार खरीदने को लेकर पूछताछ की और अब तक 75 हजार कारों की बुकिंग हो चुकी है।

जीएसटी परिषद ने चार स्लैब की जगह दो स्लैब — 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत — लागू कर दी हैं। इसके चलते घी, पनीर, मक्खन, सूखे मेवे, कॉफी, इलेक्ट्रॉनिक्स, दवाइयां और मेडिकल उपकरण सहित 295 आइटम सस्ते हो गए हैं। छोटी कारों पर 18 प्रतिशत और बड़ी कारों पर 28 प्रतिशत जीएसटी तय किया गया है। कंपनियों और रिटेलर्स के मुताबिक कीमतों में कटौती से ग्राहकों की मांग में अप्रत्याशित तेजी आई है।

उद्योग जगत ने भी इस रुझान को लेकर उत्साह जताया है। हायर इंडिया के प्रेसिडेंट एनएस सतीश ने कहा कि सोमवार शाम तक उनके डीलरों ने लगभग दोगुनी बिक्री दर्ज की। ब्लू स्टार के प्रबंध निदेशक बी. त्यागराजन के अनुसार ग्राहकों की पूछताछ और रुचि बेहद उत्साहजनक रही। हुंडई मोटर इंडिया के सीओओ तरुण गर्ग ने कहा कि जीएसटी कटौती और नवरात्र के पहले दिन की वजह से ग्राहकों की भीड़ अप्रत्याशित रही।

पहले ही दिन बाजार में उमड़ी भीड़ और रिकॉर्ड बिक्री ने यह साफ कर दिया है कि जीएसटी 2.0 ने ग्राहकों को आकर्षित करने में सफलता पाई है। एसी, टीवी, कार और दोपहिया वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री से खुदरा और वाहन उद्योग दोनों में जबर्दस्त उत्साह का माहौल है और अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार मिलती दिखाई दे रही है।