भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार सरकारी अधिकारी को तुरंत सजा मिले : सिसोदिया

0

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा कि कथित रिश्वतखोरी मामले में गिरफ्तार दिल्ली सरकार के अधिकारी गोपाल कृष्ण माधव को तत्काल सजा मिलनी चाहिए, जो उनके ओएसडी के तौर पर तैनात थे। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने माधव को बृहस्पतिवार देर रात चलाए एक अभियान में गिरफ्तार किया था। अधिकारियों ने बताया कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) से संबंधित मामले में दो लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

सिसोदिया ने ट्वीट किया, “मुझे पता चला है कि सीबीआई ने जीएसटी इंस्पेक्टर को रिश्वत लेने के लिए गिरफ्तार किया है। यह अधिकारी मेरे कार्यालय में ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) के तौर पर भी तैनात था।” उन्होंने कहा, “सीबीआई को उन्हें तत्काल कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए। मैंने पिछले पांच साल में ऐसे कई भ्रष्ट अधिकारियों को पकड़वाया है।”सीबीआई के अधिकारियों के मुताबिक माधव 2015 में सिसोदिया के कार्यालय में तैनात थे। यह गिरफ्तारी आठ फरवरी को होने जा रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हुई है।