नेपाल हिंसा में गाज़ियाबाद की महिला की मौत, नंदग्राम में छाया मातम

2

काठमांडू (नेपाल) में भड़की हिंसा ने गाज़ियाबाद के नंदग्राम की मास्टर कॉलोनी के एक परिवार की खुशियाँ छीन लीं। 55 वर्षीय राजेश गोला की नेपाल में हुई दर्दनाक घटना में मौत हो गई। शुक्रवार को जब उनका पार्थिव शरीर गाज़ियाबाद लाया गया, तो पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। गमगीन माहौल में परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार किया।

हादसे की पूरी कहानी

जानकारी के अनुसार, ट्रांसपोर्टर रामवीर सिंह गोला 7 सितंबर को अपनी पत्नी राजेश गोला के साथ नेपाल गए थे। 9 सितंबर को काठमांडू स्थित हयात होटल में अचानक हिंसक भीड़ ने आगजनी शुरू कर दी। होटल लपटों में घिरते ही दंपती ने जान बचाने के लिए चौथी मंज़िल से छलांग लगा दी।

बचाव दल ने नीचे गद्दे बिछाए थे, जिसकी वजह से कई लोगों की जान बच गई। लेकिन राजेश और रामवीर गंभीर रूप से घायल हो गए। अफ़रा-तफ़री के बीच दोनों एक-दूसरे से बिछड़ गए। राजेश को गंभीर हालत में काठमांडू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बुधवार को राजेश गोला ने दम तोड़ दिया। आवश्यक औपचारिकताओं के बाद शुक्रवार को पार्थिव शरीर गाज़ियाबाद लाया गया।

पूरे इलाके में शोक की लहर

राजेश गोला की मौत से परिवार और नंदग्राम कॉलोनी के लोग गहरे सदमे में हैं। अंतिम संस्कार के दौरान माहौल बेहद गमगीन रहा। परिजनों ने कहा कि यह घटना उनके लिए किसी दुःस्वप्न से कम नहीं है।