केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नए आंकड़ों में उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद आया ऑरेंज जोन में

0

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कल जारी किए गए नए आंकड़ों में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद को ऑरेंज जोन में रखा गया है। इससे पहले 14 अप्रैल को मंत्रालय द्वारा जारी की गई सूची में गाजियाबाद रेड जोन में था। हालांकि है जिले के लोगों के लिए राहत का विषय जरूर है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के जानकार और खुद डीएम यह मानते हैं कि यह कभी टेंपरेरी फेस है अभी बहुत कुछ करने की जरूरत भी है।

लिहाजा 3 मई के बाद जब लॉग डाउन टू खत्म होगा तो उसके बाद क्या वाकई जिले के लोगों को कुछ रियायत मिलेगी या नहीं इस पर डीएम का कहना है कि वह केंद्र सरकार राज्य सरकार की तरफ से जारी किए गए। दिशा निर्देशों के बाद ही कोई फैसला लेंगे मौजूदा स्थिति के तौर पर गाजियाबाद में कुल 66 को रोना के मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं।

जिसमें से 22 मरीज ही फिलहाल एक्टिव पेशेंट हैं बाकी सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है। दूसरी तरफ जिला प्रशासन के लिए वह लोग बड़ी समस्या का विषय है जो लोग जॉब तो दिल्ली में करते हैं लेकिन रहते गाजियाबाद में हैं ऐसे निजी अस्पतालों के कई डॉक्टर स्वास्थ्य कर्मी पहले ही पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। जिनसे इनके रिहायशी इलाकों को हॉटस्पॉट बनाकर फील करना पड़ता है और यह दिल्ली में एडमिट होते हैं।

इसको लेकर जिला प्रशासन ने दिल्ली और यूपी बॉर्डर पर शक्ति भी बढ़ती है लेकिन उसका कोई खास आप फायदा होता दिखाई नहीं दे रहा इसको लेकर भी स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर dm1 योजना बनाकर इस पर किस तरीके से लगाम लगाया जाए इस पर भी विचार कर रहे हैं।

दूसरी तरफ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राष्ट्रीय प्रोग्राम प्रबंधक अशोक पालीवाल ने भी ऑरेंज और के पैरामीटर के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि भारत सरकार ने दुगने होने वाले दिनों के लिहाज से ही रेड जोन ऑरेंज ग्रीन जोन में बांटा है। आने के बाद के लोगों को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आंकड़े अभी बदलकर रेट में भी जा सकते हैं। इसलिए उन्हें अभी और भी एहतियात बरतनी है और घरों में रहते हुए सभी प्रकार के जो सरकार द्वारा बताए गए उपाय और नियम हैं उनका पालन करना है।