17.6 C
New York
Sunday, January 18, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news गाजियाबादः कोर्ट परिसर में दो वकीलों के बीच चली गोलियां, व्हाट्सएप चैट...

गाजियाबादः कोर्ट परिसर में दो वकीलों के बीच चली गोलियां, व्हाट्सएप चैट से बढ़ा था मामला

4

गाजियाबाद कचहरी परिसर में वकीलों के बीच गोली चलने से शुक्रवार सुबह हड़कंप मचा गया। सूचना है कि दो अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे पर गोली चलाई है। अधिवक्ता राहुल चौधरी निवासी मेहरोलिया द्वारा अधिवक्ता विक्रांत पर गोली चलाने की जानकारी मिली है घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व मीडियाकर्मियों से वकीलों ने अभद्रता की। एसएसपी का कहना है कि, घटना की जांच कराई जा रही है। पुलिस मामले की जांच के लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाल रही है।

गौरतलब है कि गाजियाबाद कचहरी में दो अधिवक्ताओ में गुरुवार की रात शराब पीने के बाद एक व्हाट्सअप ग्रुप पर चैट हुई। चैट के दौरान दोनों में गाली-गलौज हुई। उसके बाद सुबह कचहरी में बार अध्यक्ष सुनील भगत ने जूनियर विक्रांत त्यागी के ऊपर पिस्टल से फायरिंग कर दी। हालांकि विक्रांत बाल बाल बच गए। फायरिंग होते ही कचहरी में अचानक भगदड़ मच गई। मौके पर मौजूद कई अधिवक्ताओं ने किसी तरह से दोनों के बीच में बीच-बचाव किया। दोनो पक्षों ने कविनगर थाने में तहरीर दी है।