ऋद्धिमान साहा को लेकर गागुंली ने कही ये अहम बात

4

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान ऋद्धिमान साहा को लेकर भारत के पूर्व कप्तान सौरव गंगुली ने एक बड़ा बयान दिया है। गांगुली का मानना है कि वो पिछले पांच से 10 साल में भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं। दिसंबर 2014 में महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद टेस्ट क्रिकेट में भारत की पहली पसंद 34 साल के साहा कंधे की सर्जरी के बाद रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं।ऋद्धिमान साहा को लेकर गागुंली ने कही ये अहम बातगांगुली ने कहा, ‘वो लगभग एक साल से टीम से बाहर है लेकिन मुझे लगता है कि पिछले पांच से 10 साल में वो भारत का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर है। उम्मीद करता हूं कि वो जल्द उबर जाएगा।’ऋद्धिमान साहा को लेकर गागुंली ने कही ये अहम बातबता दें कि गांगुली ने ये बात ‘विकी’ नाम की किताब के विमोचन के मौके पर कही। जिसे वरिष्ठ पत्रकार गौतम भट्टाचार्य ने लिखा है। ये किताब खेल की एक काल्पनिक कहानी है इस किताब में एक विकेटकीपर के संघर्ष की कहानी लिखी गई है जो जूझने के बाद बड़ी उपलब्धियां हासिल करता है।