आज से SBI, PAN CARD के नियमों में बदलाव, ग्राहकों पर होगा सीधा असर

0

:दिल्ली हवाईअड्डे पर 1 दिसंबर यानि आज से घरेलू यात्रा करने वाले हर यात्री को हर टिकट पर 10 रुपये की जगह 77 रुपये सर्विस का चार्ज देना होगा। अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों को उड़ानों की खातिर 45 रुपये की जगह लगभग 137 रुपये यात्री सेवा शुल्क देना पड़ेगा। एयरपोर्ट ऑपरेटर डायल ने सर्विस चार्ज में बढ़ोतरी की है।

पैन कार्ड पर पिता का नाम का नाम नहीं है जरूरी

पैन कार्ड बनवाने के लिए पिता का नाम देने की आवश्यकता नहीं होगी। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस ने एक सूचना जारी करके इस बात की जानकारी दी है।

केवाईसी होना अनिवार्य नहीं तो नेटबैंकिंग सेवा बंद

भारतीय स्टेट बैंक उन ग्राहकों की नेट बैंकिंग सेवा बंद करने वाला है। जिन खाताधारकों ने खाते के साथ अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं कराया है।
आज से पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, नेटबैंकिंग में हो रहें हैं यह खास बदलाव, जानें

बडी एप होगा बंद

भारतीय स्टेट बैंक अपने मोबाइल बेस्ट डिजिटल एप एसबीआई बडी को एक दिसंबर से बंद करने जा रहा है। बैंक ने इसके बदले योनो एप लांच कर दिया है। बडी के सारे फीचर योनो में मौजूद हैं।
पेंशन लोन पर अनीवार्य प्रोसेसिंग शुल्क
स्टेट बैंक की शाखाओं से पेंशन की रकम निकालने वाले 76 साल तक की उम्र के पेंशनधारियों को 1 दिसंबर से पेंशन लोन लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क देना पड़ेगा।