घूमकेतू से लेकर गुलाबो सिताबो तक, ऑनलाइन रिलीज़ होंगी ये फ़िल्में

0

कोरोना वायरस की वजह से सिनेमाघर लंबे समय से बंद हैं। ऐसे में कई फ़िल्में तैयार हैं, लेकिन रिलीज़ नहीं हो पा रही हैं। ऐसे में अब फ़िल्मों ने ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स का रुख किया है। वहीं, कुछ ऐसी फ़िल्में हैं, जो ओटीटी के लिए ही बनाई गई हैं। ऐसे हम आपके लिए उन हिंदी फ़िल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो रिलीज़ होने को तैयार हैं।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फ़िल्म घूमकेतू भी रिलीज़ होने को तैयार है। फ़िल्म ज़ी-5 के लिए ही बनाया गई है। यह ज़ी-5 ओरिजिनल फ़िल्म है। फ़िल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा अनुराग कश्यप भी बतौर पुलिस वाले के किरदार में नज़र आएंगे। फ़िल्म का टीज़र रिलीज़ कर दिया गया। पुष्पेंद्रनाथ मिश्र की फ़िल्म 24 मई को स्ट्रीम की जाएगी।