पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या, पत्नी और बेटी गिरफ्तार, संपत्ति विवाद में गई जान

3

कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) ओम प्रकाश की चाकू से बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस जांच में इस सनसनीखेज मामले में पत्नी पल्लवी और बेटी कृति को मुख्य आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार किया गया है। हत्या का कारण संपत्ति विवाद बताया जा रहा है, जिसने एक प्रतिष्ठित पुलिस अधिकारी की जान ले ली।

20 अप्रैल की रात बेंगलुरु स्थित आवास पर हुई इस वारदात ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच तेज बहस के बाद पल्लवी ने ओम प्रकाश के चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंका, जिससे वह असहज होकर इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान पल्लवी ने मौका देखकर उन पर चाकू से कई वार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद पल्लवी ने कथित रूप से एक दोस्त को वीडियो कॉल कर कहा – “मैंने राक्षस को मार दिया है।” इस बयान ने मामले को और भी भयावह बना दिया।

हत्या के बाद पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो पल्लवी ने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया। बाद में जब दरवाजा खोला गया, तो घर के अंदर खून के धब्बे, एक बोतल, और चाकू बरामद किया गया। ओम प्रकाश के शरीर पर घाव के कई निशान पाए गए।

पूर्व डीजीपी के बेटे कार्तिकेश ने अपनी मां पल्लवी और बहन कृति के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने दावा किया कि उनकी मां और बहन ने मिलकर हत्या की साजिश रची थी। परिवार में करीब 10 दिन पहले बड़ा झगड़ा हुआ था, जिसके बाद से ही माहौल तनावपूर्ण था।

जांच में सामने आया है कि पल्लवी और ओम प्रकाश के बीच एक जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि ओम प्रकाश ने वह संपत्ति अपने एक रिश्तेदार को ट्रांसफर कर दी थी, जिससे पल्लवी नाराज थीं। उन्होंने इस मामले में पहले भी पुलिस में एचएसआर लेआउट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत पर कार्रवाई न होने से नाराज होकर उन्होंने थाने के बाहर धरना भी दिया था।

ओम प्रकाश 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। वह 2015 से 2017 तक कर्नाटक राज्य के डीजीपी रहे। उन्होंने होमगार्ड और फायर सर्विसेज के डीजी के रूप में भी सेवाएं दीं। 2017 में वे सेवानिवृत्त हुए थे। मूल रूप से बिहार के चंपारण जिले के पिपरासी गांव से थे। ओम प्रकाश ने भूविज्ञान में मास्टर्स डिग्री प्राप्त की थी और उन्हें एक कड़क लेकिन ईमानदार अधिकारी के तौर पर जाना जाता था।

बेंगलुरु पुलिस ने पल्लवी और कृति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की एफआईआर दर्ज कर ली गई है और फॉरेंसिक जांच जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी कई पहलुओं पर जांच बाकी है, लेकिन हत्या की पुष्टि और परिवारिक विवाद प्रमुख वजह के रूप में सामने आ रहा है।