Home news कांग्रेस के पूर्व नेता पी शंकरन का निधन

कांग्रेस के पूर्व नेता पी शंकरन का निधन

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी. शंकरन का यहां निधन हो गया। वह 72 वर्ष के थे। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि शंकरन पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और जिले के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। मंगलवार रात उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके परिवार में पत्नी वी सुधा, एक बेटा और बेटियां हैं। बेहद विनम्र और सरल स्वभाव वाले शंकरन जिला कांग्रेस कमेटी में अध्यक्ष और केरल प्रदेश कांग्रेस समिति में 10 साल तक महासचिव रह चुके हैं।

शंकरन 2001 में कोयीलैंडी विधानसभा से चुनाव जीते थे और स्वास्थ्य एवं पर्यटन मंत्री बने थे। शंकरन को पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत के. करुणाकरण का बेहद करीबी माना जाता है। जब 2005 में करुणाकरण ने नयी पार्टी बनाने के लिए कांग्रेस छोड़ी तो शंकरन ने भी विधायक का पद छोड़ दिया था। करुणाकरण के पार्टी में वापस आने के बाद ही वह पार्टी में लौटे। मुख्यमंत्री पिनरई विजयन सहित अनेक दलों के नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

Exit mobile version