
अमरनाथ यात्रा के दौरान शनिवार सुबह जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया। रामबन जिले के चंद्रकोट के पास यात्रियों के काफिले में शामिल पांच बसें आपस में टकरा गईं, जिसमें 36 अमरनाथ तीर्थयात्री घायल हो गए। घायलों को तुरंत रामबन जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज किया गया।
यह काफिला जम्मू के भगवती नगर से दक्षिण कश्मीर के पहलगाम आधार शिविर की ओर जा रहा था। अधिकारियों के मुताबिक, हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ, जब काफिले की एक बस के ब्रेक फेल हो गए, जिससे वह नियंत्रण खो बैठी और आगे चल रही अन्य बसों से टकरा गई।
रामबन के उपायुक्त मोहम्मद एलियास खान ने बताया कि, काफिले का अंतिम वाहन नियंत्रण खो बैठा और चंद्रकोट लंगर स्थल पर खड़ी चार अन्य बसों से जा टकराया, जिससे 36 श्रद्धालु घायल हुए।
घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद प्रशासनिक व स्वास्थ्य अधिकारी सक्रिय हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। रामबन के चिकित्सा अधीक्षक सुदर्शन सिंह कटोच और प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मोहम्मद रफी ने जानकारी दी कि किसी भी घायल को अन्यत्र रेफर करने की आवश्यकता नहीं पड़ी और सभी की हालत स्थिर है।
प्रशासन की ओर से क्षतिग्रस्त बसों की जगह नए वाहनों की व्यवस्था कर यात्रियों को उनकी यात्रा पर पुनः रवाना किया गया। कई वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने अस्पताल का दौरा कर घायलों की स्थिति की निगरानी की और उचित देखभाल के निर्देश दिए।
इस बीच केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, सभी घायलों की हालत सामान्य है और प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। उन्होंने रामबन के डिप्टी कमिश्नर से बात कर हालात की समीक्षा भी की।