17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news तेलंगाना में कोरोना वायरस से पहली मौत

तेलंगाना में कोरोना वायरस से पहली मौत

5

तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री ई राजेंद्र ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से 74 साल के शख्स की मौत हो गई है। दो दिन पहले उनकी मौत के बाद नमूने लिए गए थे जिनकी शनिवार को आई रिपोर्ट में बुजुर्ग के घातक विषाणु से संक्रमित होने पुष्टि हुई। राजेंद्र ने बताया कि व्यक्ति हाल में दिल्ली गए थे और उन्हें 20 मार्च से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। वह 26 मार्च को अपने घर में बेहोश हो गए थे जिसके बाद उन्हें यहां के एक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। मंत्री ने बताया कि उनकी मौत के बाद हमें मालूम हुआ कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे।

अपनी टिप्पणी पोस्ट करे । नाम ईमेल आईडी विषय चेक, अगर आप इस साइट पर अपना नाम प्रदर्शित नहीं करना चाहते।  चेक, अगर आप इस तरह की और खबरे देखना चाहते हैं। पीटीआई-भाषा किसी भी तरह की अमर्यादित टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करती। इस फोरम की गरिमा और मर्यादा बनाये रखने में सहयोग करें। इस खण्ड में सार के साथ पढ़ें खबर वायरस एमईए अफगानिस्तान खबर वायरस केजरीवाल प्रवासी दो खबर महाराष्ट्र वायरस मामले भारत में कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे ज्यादा मामले सामने आए, संक्रमितों की तादाद 900 के पार