पाकिस्तान के झंडे के साथ राखी के पोज़ पर भड़के फैंस

0

बॉलीवुड में ड्रामा क्वीन के नाम से मशहुर राखी सावंत एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। राखी की एक तस्वीर सोशल मीडिया वायरल हो रही है। जिसमें वे पाकिस्तान के राष्ट्रीय झंडे में पोज देती नज़र आ रही हैं। तस्वीर में राखी एक खूबसूरत लोकेशन के करीब पोज दे रही है। राखी की फोटो को देखते ही कई लोग गुस्से में नज़र आए।

राखी ने अपने तस्वीर के साथ लिखा था, “मुझे अपना भारत देश बेहद पसंद है, लेकिन ये मेरी आने वाली फिल्म ‘धारा 370’ का एक सीन है। “राखी सावंत ने इस बारे में एक वीडियो में फैंस और फॉलोअर्स के सामने अपनी बात भी रखी। उन्होंने कहा, “हाय फ्रेंड्स, ये एक पाकिस्तानी सेटअप है। इस फिल्म का नाम धारा 370 है जो कश्मीर के पंडितों पर आधारित है”।

राखी ने कहा, “मैं इस फिल्म में एक पाकिस्तानी लड़की का रोल निभा रही हूं। आप मेरा कॉस्ट्यूम चेक कर सकते हैं। मेरा कैरेक्टर इस फिल्म में आतंकवादी संगठनों का भंडाफोड़ करता है जो छोटे बच्चों को जिहादी बनाने का काम करते हैं”।