17.6 C
New York
Saturday, January 31, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news F-16 पर पाकिस्तान हुआ बेनकाब

F-16 पर पाकिस्तान हुआ बेनकाब

7

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने शनिवार को नई दिल्ली में पाकिस्तान के झूठ को लेकर प्रेस कांफ्रेस की। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ एफ-16 विमान का इस्तेमाल करके पाकिस्तान बेनकाब हो गया है। भारत का दूसरा विमान गिराने का पाकिस्तान का दावा झूठा है। पाकिस्तान को आतंकियों पर ठोस कार्रवाई करनी चाहिए। भारत ने एफ-16 गिराने के सबूत दिए हैं तो वह क्यों नहीं दे रहा है। वह आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रवक्ता की तरह काम कर रहा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘पाकिस्तान का दावा है कि उसने भारत के दूसरे विमान को मार गिराया है और उसके पास इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग है तो उसने इसे अभी तक अंतरराष्ट्रीय मीडिया के साथ साझा क्यों नहीं किया है? इस बात के चश्मदीद गवाह हैं और इलेक्ट्रॉनिक सबूत हैं कि पाकिस्तान ने एफ-16 विमान की तैनाती की थी। जिसमे से एक को विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने गिरा दिया था।’

उन्होंने कहा, हमने अमेरिका से कहा है कि वह इस बात की जांच करे कि एफ-16 का भारत के खिलाफ इस्तेमाल करना बिक्री के नियमों और शर्तों के अनुसार है या नहीं। यदि पाकिस्तान दावा करता है कि वह नई सोच वाला नया पाकिस्तान है तो उसे आतंकी समूहों और सीमापार आतंकवाद के खिलाफ नया एक्शन दिखाना चाहिए। यह खेदजनक है कि पाकिस्तान अभी भी जैश-ए-मोहम्मद के पुलवामा हमले के पीछे होने के दावे से इनकार कर रहा है।

रवीश कुमार ने कहा, ‘पाकिस्तान के विदेश मंत्री का कहना है कि उन्होंने (जेईएम) ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली। इसमें कुछ भ्रम है क्या पाकिस्तान जेएम का बचाव कर रहा है?’ नीरव मोदी के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘नीरव मोदी को भारत प्रत्यर्पित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। हम उसकी ब्रिटेन में उपस्थिति को लेकर अवगत हैं। यह (प्रत्यर्पण अनुरोध) उनके (यूके सरकार) विचार के तहत है।’