17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news लोनी में बाहर से आए प्रत्येक व्यक्ति को पुलिस प्रशासन को देनी...

लोनी में बाहर से आए प्रत्येक व्यक्ति को पुलिस प्रशासन को देनी होगी सूचना

6

कोरोना आपदा के दौरान लोनी में बाहर से आए लोगों को पुलिस प्रशासन को अनिवार्य रुप से अपने आने की सूचना देनी होगी। अगर वह लोनी का रहने वाला है और किसी जमात अथवा दूसरे राज्य, शहर एवं गांव से लौटा है उसके लिए भी यह शर्त अनिवार्य रुप से लागू है। एसडीएम खालिद अंजुम खान का कहना बाहर से आने वाले लोगों की सामान्य रुप से चिकित्सय जांच कराई जाऐगी, अगर किसी में कोरोना के लक्षण मिले तो उसको उपचार के लिए क्वारंटाइन कराया जाऐगा। जिसके लिए मंडोला विहार में आवास विकास के हजारों फ्लैट अधिग्रहित किए गए है। वहां उनके खाने, रहने आदि का समुचित प्रबन्ध किया गया है। एसडीएम खालिद अंजुम खान ने चेतावनी दी है कि अगर बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति ने अपने आपको छिपाने का प्रयास किया तो उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराकर कडी कानूनी कार्रवाई की जाऐगी तथा जेल भेज दिया जाऐगा।