17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Entertainment ‘अनपढ़-गंवार-चरित्रहीन लोग मेरे दोस्त नहीं’- तनुश्री

‘अनपढ़-गंवार-चरित्रहीन लोग मेरे दोस्त नहीं’- तनुश्री

10

तनुश्री और राखी सावंत के बीच चल रहा घमासान थमने का नाम ही नही ले रहा, दोनो आए दिन कोई न कोई बात को लेकर सुर्खियो में बनीं रहती है। राखी सावंत ने तनुश्री के ऊपर कई तरह के इल्जाम लगाए जिसके बाद तनुश्री ने उनपर पर 10 करोड़ के मानहानी का केस ठोका था। तो वही राखी ने मीडिया के सामने तनुश्री को लेस्बियन और रेपिस्ट तक कह दिया। इसके साथ राखी ने तनुश्री को ड्रग्स एडिक्ट और झूठी भी बताया और कहा की मैं 50 करोड़ का केस करूंगी। अब अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर तनुश्री राखी को समय-समय पर जवाब दे रही हैं। 'अनपढ़-गंवार-चरित्रहीन लोग मेरे दोस्त नहीं'- तनुश्रीएक रिपोर्ट के मुताबिक तनुश्री ने कहा कि ‘राखी कभी उनकी दोस्त नहीं थी। मुझे इस बात का दुख है कि अनपढ़, गंवार, चरित्रहीन और क्लासलेस लोग मुझसे दोस्ती होने का दावा कर रहे हैं।

तनुश्री ने कहा कि राखी उन पर ईसाई धर्म अपनाने के लिए जोर कर रही थीं। तनुश्री ने बताया, ‘उसने मुझसे कहा कि अगर मैंने जीसस में यकीन नहीं किया तो नरक में जाउंगी। जब मैंने उससे स्वर्ग और नरक की जगह पूछी तो उस बेवकूफ के पास कोई जवाब नहीं था।’राखी ने तनुश्री को अंदर से एक लड़का बताया और कहा इसलिए उसने बाल कटवाए थे। इस बात पर तनुश्री ने राखी को जवाब देते हुए कहा, हिंदू और बौद्ध, दोनों धर्मों में दीक्षा लेने के बाद भगवान या गुरु को आत्मसमर्पण के तौर पर बाल चढ़ाए जाते हैं। तनुश्री ने कहा कि राखी सावंत जैसे लोगों के कारण ही देश में अल्पसंख्यकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।