17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Social Media Viral SM Viral: ऐसे अजीबो-गरीब कपड़े पहन मेट्रो में सफर करने निकला ये...

SM Viral: ऐसे अजीबो-गरीब कपड़े पहन मेट्रो में सफर करने निकला ये शक्स

24

नई दिल्ली- दिल्ली मेट्रो से आए-दिन नई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. ऐसी ही एक वीडियो इन दिनों भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस वीडियो को X पर delhi.connection नाम के एक हैंडल ने शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़के ने लेडिज इनरवियर पहना है. ऐसा पहली बार नहीं है कि कोई युवा दिल्ली मेट्रो में ऐसे बेढंगे कपड़े पहना कर आया हो. इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है जो युवा सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए ऐसे अजीबो-गरीब कपड़े पहनकर दिल्ली के पब्लिक ट्रासपोर्ट में सफर करने निकले है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Delhi meri Jaan! (@delhi.connection)

ऐसी ही एक वीडियो थोड़े दिनों पहले भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही थी. वो वीडियो दिल्ली की एक बस (DTC) की थी जिसमें एक युवती ने बहुत छोटे कपड़े पहने थे. उस वीडियो को भी लोगों ने खूब ट्रोल किया था. बात सही भी है सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए, कुछ व्यूज के लिए ऐसे खुद को दिखाना निंदनीय है.

Viral Video: उर्फी का जादुई गाउन, आपने वीडियो देखी की नहीं?

दिल्ली मेट्रो में ये पहली बार नहीं हुआ कि कोई युवा ऐसे अजीबो-गरीब कपड़े पहनकर मेट्रो में सफर करने के लिए निकला हो. ये ट्रेड तब शुरु हुआ था जब दिल्ली मेट्रो में बिकनी वाली लड़की का वीडियो वायरल हुआ था. उसके बाद से ही लगातार युवा फेमस होने के लिए दिल्ली मेट्रो में ऐसे अजीबो गरीब कपड़े या चीजें करते आ रहे हैं.