17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Entertainment ‘केदारनाथ’ का पहला पोस्टर जारी, जानें कब होगी रिलीज

‘केदारनाथ’ का पहला पोस्टर जारी, जानें कब होगी रिलीज

11

सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म ‘केदारनाथ’ का पहला पोस्टर हाल ही में रिलीज हुआ है। सारा अली खान ने इस पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। पोस्टर में सुशांत अपनी पीठ पर सारा को लाद कर पहाड़ों पर चढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। 'केदारनाथ' का पहला पोस्टर जारीबता दें कि सारा अली खान इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही है। वहीं अब बताया जा रहा है कि फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज होगी। बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में हैं जो रिलीज से पहले हीं बड़े विवाद का शिकार हो जाती हैं, इनमें से ‘केदारनाथ’ भी एक है। दरअसल, कुछ समय पहले फिल्म के निर्माता अभिषेक कपूर और डायरेक्टर के बीच हुई अनबन को लेकर रिलीज डेट टाल दी गयी थी। फिल्म को लेकर लंबे समय से कई तरह की बातें सुनने को मिल रही थी।

इतना ही नहीं निर्माता प्रेरणा अरोरा और निर्देशक अभिषेक कपूर पर 16 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप भी लगाया गया था। मेकर्स के बीच विवादों की वजह से पहले यह फिल्म अगले साल रिलीज होने वाली थी। लेकिन पोस्टर में रिलीज डेट लिखी हुई है। जिस वजह से यह बात तो साफ हो गई है कि सारा अली खान की यह पहली बॉलीवुड फिल्म होगी।'केदारनाथ' का पहला पोस्टर जारी, जानें कब होगी रिलीजवही सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान के वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो केदारनाथ के ‘अलावा’ वे जल्द ही एक्टर रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘स‍िम्बा में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म एक तेलगु फिल्म ‘टेंपर’ का रिमेक है, जिसमें जूनियर एनटीआर ने लीड किरदार निभाया था। इस फिल्म में रणवीर के साथ सारा अली खान लीड रोल में नजर आएंगी। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 28 दिसंबर के रिलीज होगी।