17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Celebrity Met Gala Look 2024: अपने खूबसूरत साड़ी गाउन में छा गई ईशा...

Met Gala Look 2024: अपने खूबसूरत साड़ी गाउन में छा गई ईशा अंबानी

33

Met Gala 2024: ईशा अंबानी के खूबसूरत गाउन के सामने फीकी पड़ी विदेशी सितारों की चमक

भारत की यग बिजनेस लीडर और रिलायंस रिटेल की चेयरपर्सन ईशा अंबानी मेट गाला 2024 इवेंट में गजब की खूबसूरत नजर आई. इस बार मेट गाला इवेंट की थीम ‘द गार्डन ऑफ टाइम’ थी जिसके लिए ईशा अंबानी ने फ्लावर्स वाला गोल्डन कलर का गाउन कैरी किया हुआ था. ईशा अंबानी ने इस खूबसूरत गाउन के साथ हैवी गोल्ड ज्वैलरी स्टाइल की हुई थी. ईशा अंबानी के इस खूबसूरत गाउन को इंडियन डिजाइनर राहुल मिश्रा औऱ अनीता श्रॉफ ने डिजाइन किया है.

 दस हजार घंटों में बने इस गाउन में फूलों, तितलियों और ड्रैगनफलीज के नाजुक नमूनों को फरीशा, जरदोजी, नक्शी और डबका जैसी विशिष्ट एप्लिक और कढ़ाई तकनीकों के साथ-साथ फ्रेंच नॉट का इस्तेमाल किया है.

SM Viral: ऐसे अजीबो-गरीब कपड़े पहन मेट्रो में सफर करने निकला ये शक्स

इसमें हाथ की बारीक कढ़ाई की गई है. ये सिर्फ एक ड्रेस नहीं थी बल्कि इसमें हमारे भारतीय शिल्पकारों की मेहनत, कला निखरकर सामने आ रही थी.