बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की सेहत फिर से खराब हो गई है। दिलीप जी को बुखार है और फिर से उनके फेफड़ों में इंफेक्शन हो गया है। उन्हें नली द्वारा खाना खिलाया जा रहा है। डॉक्टर्स का कहना है कि उन्हें मुंह से खाना क्या, पानी तक नहीं पिलाया जा सकता है। फिलहाल उनका इलाज घर पर ही चल रहा है। दिलीप काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे आए दिन उन्हें सीने में दर्द और चेस्ट में इंफेक्शन की वजह से अस्पताल के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
वही पिछले दिनों दिलीप साहब को सीने में दर्द और चेस्ट में इंफेक्शन की वजह से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था। कुछ दिन के इलाज के बाद वह ठिक हो गए थे। इसके बाद उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा, तब पता चला उन्हें निमोनिया हो गया था। इस बात की जानकारी दिलीप कुमार केट्विटर अकाउंट से दी गई थी जिसे फिलहाल उनके फैमिली फ्रेंडफैजल फारूकी इस्तेमाल कर रहे हैं।
वही बात करे दिलीप के चाहने वालों की तो आज भी दिलीप जी के लाखों चाहने वालें है, जो दिलीप जी के अच्छे स्वास्थ की कामना करते है। दिलीप जी ने वाकई अपने समय में अभिनय से लाखों दिलों पर राज किया है।