17.6 C
New York
Tuesday, January 20, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Entertainment Bigg Boss 12: मेघा के पति श्रीसंत पर भड़के, दी शांत रहने...

Bigg Boss 12: मेघा के पति श्रीसंत पर भड़के, दी शांत रहने की सलाह

16

नई दिल्ली- बिग बॉस 12 नए हंगामों के साथ टीवी पर अच्छी टीआरपी के साथ जारी है। बिग बॉस 12 की सदस्य मेघा धाडे और श्रीसंत के बीच टॉस्क ना खेलने को लेकर विवाद होता रहता है। अब मेघा धाडे के पति आदित्य श्रीसंत को सलाह देते हुए नजर आए। आदित्य ने श्रीसंत से कहा कि उन्हें थोड़ा दिमाग लगाकर टॉस्क को खेलना चाहिए। वे बहुत जल्दी हॉइपर हो जाते हैं जिसका घर के दूसरे सदस्य फायदा उठाते हैं। आदित्य ने कहा कि श्रीसंत को शांत रहना चाहिए।

वहीं आदित्य ने पत्नी मेघा ने बारे में कहा कि वे आज जहां भी हैं, उसकी हकदार हैं। आपको बता दें कि मेघा बिग बॉस मराठी की विजेता रह चुकी हैं। फिलहाल वे बिग बॉस 12 हिंदी की कंटेस्टेंट बनकर आई है।

बिग बॉस 12 के घर में दिवाली के अवसर पर बिग बॉस 11 विजेता शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता और हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की धमाकेदार एंट्री हुई थी। इनके साथ घरवालों ने कई टॉस्क भी खेले। वहीं वीकेंड के वार में बिग बॉस के घर में भारती सिंह और आदित्य नारायण की एंट्री हुई।