17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Crime कल सरप्राइज दूंगी…मां ने बेटे से किया प्रॉमिस, फिर कर ली खुदकुशी!

कल सरप्राइज दूंगी…मां ने बेटे से किया प्रॉमिस, फिर कर ली खुदकुशी!

21

मध्य प्रदेश के जबलपुर के चरगवां क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपने बेटे के जन्मदिन पर खुदकुशी जैसा खौफनाक कदम उठाया. जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. 24 साल की सोनिया उर्फ शिवानी नामदेव ने अपने चार साल के बेटे अनय के जन्मदिन की रात फांसी लगाकर जान दे दी. रात में बेटे के साथ केक काटते हुए उसने सुबह सरप्राइज गिफ्ट देने की बात कही थी, लेकिन सुबह पति ने उसे फंदे पर लटका देखा. मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच कर शव परिजनों को सौंपा. मृतका के परिवार ने पति अजय नामदेव पर चरित्र शंका और जेठ विजय नामदेव पर मानसिक प्रताड़ना और मारपीट के आरोप लगाए.

दरअसल पूरी घटना 22 जून की है जब बड़े बेटे अनय का चौथा जन्मदिन था. परिवार में जन्मदिन का माहौल था. रात को सोनिया ने रात 10 बजे बेटे के लिए केक काटा और सुबह एक खास सरप्राइज तोहफा देने की बात कही. लेकिन बेटे के उठने से पहले ही सोनिया ने आत्मघाती कदम उठाते हुए जिस जगह पर बेटे का केक काटा ठीक उसी के ऊपर फांसी के फंदे पर झूल गई. सुबह पांच बजे के करीब पति अजय ने देखा कि पत्नी फांसी के फंदे पर लटकी हुई है. यह नजारा देख पति के होश उड़ गए और उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी. लेकिन बेटा जब सो कर उठा तो मां को उठाकर गिफ्ट मांगने लगा, लेकिन उसे पता ही नहीं था कि उसकी मां अब इस दुनिया में नहीं है. यह तस्वीर देखकर मौके पर मौजूद हर किसी की आंखें भर आईं.