
उत्तराखंड के भगवानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अनंतपुर गांव में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां तीन युवक बिना निमंत्रण के एक शादी समारोह में पहुंच गए और मेहमानों की तरह खाना खाने लगे। लेकिन उनकी यह ‘फ्री की दावत’ महंगी पड़ गई, क्योंकि बाद में न केवल उन्हें बर्तन धोने पड़े बल्कि गांव वालों से पिटाई भी झेलनी पड़ी।
घटना के अनुसार, तीन युवक किसी दूसरे गांव से आए थे और चुपचाप शादी समारोह में शामिल होकर खाने में जुट गए। उनकी संदिग्ध हरकतों को देखकर गांव के कुछ लोगों को शक हुआ। जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने गोलमोल जवाब देना शुरू कर दिया। इससे नाराज़ ग्रामीणों ने पहले तो उनकी धुनाई कर दी, फिर सबक सिखाने के लिए उन्हें शादी में इस्तेमाल हो रहे बर्तनों की सफाई का काम सौंप दिया।
पूरे घटनाक्रम का वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया और लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगीं। कोई ग्रामीणों की कार्रवाई को सही ठहरा रहा है तो कोई इसे कानून के खिलाफ बता रहा है। वहीं, युवकों की इस हरकत पर सोशल मीडिया में खूब मज़ाक उड़ाया जा रहा है।
इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि उन्हें वायरल वीडियो की जानकारी है और यदि कोई लिखित शिकायत मिलती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है और इसने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या बिन बुलाए शादी में शामिल होना सिर्फ ‘मज़ाक’ है या फिर यह सामाजिक मर्यादा का उल्लंघन?