
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप शाम 7 बजकर 30 मिनट 10 सेकंड पर आया। इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र 31.15 अक्षांश और 77.99 देशांतर पर स्थित था, जो जमीन से 5 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप के झटके हल्के थे, इसलिए किसी बड़े नुकसान या जनहानि की कोई सूचना नहीं है। फिर भी स्थानीय लोग एहतियात बरतते हुए घरों से बाहर निकल आए।
उत्तरकाशी और आसपास का इलाका भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और सतर्क रहें।













