17.6 C
New York
Monday, January 19, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood अफवाहों से परेशान होकर दिया मिर्जा ने किया ट्वीट कही ये बात

अफवाहों से परेशान होकर दिया मिर्जा ने किया ट्वीट कही ये बात

2

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने हाल ही में अपने पति साहिल से अलग होने का फैसला लिया है। कुछ ही समय बाद राइटर कनिका ढिल्लन और उनके पति प्रकाश कोवेलामुडी के भी अलग होने की खबरें सामने आने लगीं। इसके बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दीया के पति और कनिका के अफेयर की गॉसिप्स शुरू हो गईं।

खबरों के मुताबिक कनिका और साहिल के अफेयर की वजह से ही दीया की शादी टूटने की वजह बताई गई। दीया ने शादी टूटने को लेकर आ रही तमाम अफवाहों को खारिज किया है। उन्होंने एक ट्वीट किया और लिखा ये उन खबरों को खारिज करने के लिए है जो मीडिया में मेरे और साहिल के अलगाव को लेकर चल रही हैं। इस तरह की गैर जिम्मेदाराना हरकत को देखकर मुझे दुख हो रहा है”।

एक और ट्वीट में दीया ने लिखा- इससे भी ज्यादा दुख की बात ये है कि इस सब में हमारी साथी कलाकार के नाम को खराब किया जा रहा है। एक औरत होने के नाते मैं किसी और महिला का नाम झूठे आरोपों के साथ खराब होते नहीं देखूंगी।”