17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news नेशनल गेम्स में दिनेश कुमार का स्वर्णिम जलवा

नेशनल गेम्स में दिनेश कुमार का स्वर्णिम जलवा

26

ओडिशा के रहने वाले और एयरफोर्स में जूनियर वारंट ऑफिसर (JWO) दिनेश कुमार ने नेशनल गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए साइकिलिंग में स्वर्ण पदक जीता। सर्विसेज के मशहूर साइकिलिस्ट दिनेश कुमार की पहचान आज साइकिलिंग की दुनिया में एक चमकते सितारे के रूप में हो गई है।

साइकिलिंग से जुनून तक का सफर

दिनेश कुमार का साइकिलिंग से जुड़ाव उनके सीनियर परशुराम की प्रेरणा से हुआ। पढ़ाई के दौरान ही साइकिलिंग के प्रति उनकी रुचि इतनी बढ़ी कि यह उनका जुनून बन गया। उन्होंने ट्रैक साइकिलिंग से अपने करियर की शुरुआत की और 2014 में केरल में आयोजित नेशनल ट्रैक चैंपियनशिप में भाग लिया। हालांकि, उन्हें इस प्रतियोगिता में पदक नहीं मिला, लेकिन उनकी मेहनत रंग लाई और साई एकेडमी, दिल्ली में उनका चयन हो गया।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया भारत का नाम रोशन

दिनेश कुमार ने 2017 में नई दिल्ली में हुए एशिया कप के ट्रैक टीम परसूट में कांस्य पदक जीता। इसके बाद खेल कोटे से उन्हें भारतीय वायुसेना में नौकरी भी मिल गई। उनका पहला स्वर्ण पदक 2017 में जयपुर नेशनल चैंपियनशिप में आया।

इसके बाद उन्होंने कई प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का नाम रोशन किया—

2021 – कुरुक्षेत्र नेशनल रोड चैंपियनशिप में रजत पदक।
2022 – एशियन ट्रैक चैंपियनशिप, दिल्ली में कांस्य पदक।
2023 – थाईलैंड एशियन चैंपियनशिप में रजत पदक।
गुजरात नेशनल गेम्स – ट्रैक परसूट के व्यक्तिगत, टीम और ओमियम स्पर्धा में तीन स्वर्ण पदक।

नेशनल गेम्स में फिर दिखाया दम

दिनेश कुमार ने नेशनल गेम्स में एक बार फिर अपना दमखम दिखाया और स्वर्ण पदक जीतकर अपनी सफलता की कहानी को और ऊंचा कर दिया। उनकी यह उपलब्धि भारतीय साइकिलिंग को नई प्रेरणा देती है और युवा एथलीटों के लिए एक मिसाल कायम करती है।