17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh “चार मजबूत स्तंभों से विकसित भारत का निर्माण होगा”— PM मोदी

“चार मजबूत स्तंभों से विकसित भारत का निर्माण होगा”— PM मोदी

9


गंगटोक— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सिक्किम की राजधानी गंगटोक से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक जनसभा को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने “विकसित भारत” के निर्माण की रूपरेखा पेश करते हुए कहा कि देश को आगे ले जाने के लिए चार मजबूत स्तंभों की नींव पर काम किया जा रहा है

प्रधानमंत्री ने कहा, “विकसित भारत की कल्पना चार मजबूत स्तंभों पर टिकी है-युवा शक्ति, महिला सशक्तिकरण, किसान कल्याण और गरीबों का उत्थान। यही हमारे भविष्य का आधार हैं। जब ये चारों स्तंभ सशक्त होंगे, तब भारत विश्व में एक नई ऊंचाई पर पहुंचेगा।”

उन्होंने युवाओं के लिए रोजगार, स्टार्टअप्स और स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने की बात कही, साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चल रही योजनाओं की भी चर्चा की। किसानों के लिए आधुनिक तकनीक और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की बात दोहराई गई।

पाकिस्तान पर तीखा प्रहार

अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को लेकर भी कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा, “भारत अब किसी भी चुनौती का जवाब देने में सक्षम है। जो देश आतंकवाद को पालते हैं, उन्हें अब यह समझ लेना चाहिए कि भारत बदल चुका है। हम शांति चाहते हैं, लेकिन हमारी सहनशक्ति की परीक्षा न ली जाए।”

प्रधानमंत्री का यह बयान ऐसे समय आया है जब सीमावर्ती क्षेत्रों में एक बार फिर तनाव की खबरें सामने आ रही हैं।

प्रधानमंत्री के इस संबोधन को आगामी लोकसभा चुनावों से पहले एक महत्वपूर्ण राजनीतिक बयान माना जा रहा है, जिसमें वे राष्ट्रवाद, विकास और सशक्त नेतृत्व को केंद्र में रखकर मतदाताओं से संवाद कर रहे हैं।

सिक्किम की जनता के लिए उन्होंने पर्यटन, इंफ्रास्ट्रक्चर और पहाड़ी राज्यों में कनेक्टिविटी को लेकर कई नई घोषणाएं भी कीं, और यह भरोसा जताया कि पूर्वोत्तर भारत ‘विकसित भारत’ के विज़न का अहम हिस्सा होगा।