17.6 C
New York
Monday, January 19, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news लखनऊ में दलित संगठन का हनुमान मंदिर पर प्रदर्शन

लखनऊ में दलित संगठन का हनुमान मंदिर पर प्रदर्शन

14

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हनुमान को दलित बताए जाने के बाद दलित संगठनों द्वारा मंदिरों पर कब्जा करने का दौर जारी है। आगरा के बाद शनिवार को राजधानी लखनऊ में भी दलित उत्थान सेवा समिति के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में पहुंचे दलितों ने हजरतगंज स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर पर प्रदर्शन किया।लखनऊ में दलित संगठन का हनुमान मंदिर पर प्रदर्शनप्रदर्शनकारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से मंदिर के बाहर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया और मंदिर को उनके हवाले करने की मांग की। जिन बैनर व पोस्टरों के साथ उन्होंने मार्च निकाला उन्हें देखने के बाद यह प्रतीत हो रहा था कि सीएम के बयान के बाद उनमें काफी आक्रोश है।

लखनऊ में दलित संगठन का हनुमान मंदिर पर प्रदर्शन

बता दें कि राजस्थान के अलवर जनपद में हुई एक चुनावी सभा में सीएम योगी ने भगवान हनुमान को दलित बताया था। इस मामले में मुरादाबाद के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में परिवाद भी दायर किया गया है। इस मामले में सरकार और बीजेपी की हो रही किरकिरी के बाद राज्यपाल राम नाईक भी सीएम योगी को अटल बिहारी वाजपेयी से सीख लेने की सलाह दे चुके हैं।