17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news तनावग्रस्त क्षेत्रों में दिल्ली पुलिस ने दिया अमन का ‘संदेश’

तनावग्रस्त क्षेत्रों में दिल्ली पुलिस ने दिया अमन का ‘संदेश’

1

दिल्ली पुलिस के जॉइंट कमिश्नर ओपी मिश्रा से शांति की अपील की। मिश्रा ने चांद बाग क्षेत्र में फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से कहा कि वे किसी भी प्रकार से भयभीत न हों। हिंसा की सबसे ज्यादा खबरें चांद बाग इलाके से आई थीं। जॉइंट कमिश्नर ने पुलिस फोर्स के साथ घूमकर ऐलान किया लोग अपनी अनाज, दवाइयों की दुकानें खोलें। रोजमर्रा के काम में लग जाएं।

किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं हैमिश्रा ने कहा कि ‍अगर किसी के दिल में कोई बात है बिना घबराए पुलिस के सामने रखें। पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है। पुलिस पूरे इलाके में घूम रही है। मिश्रा ने कहा कि भीड़ इकट्ठा न करें, खासकर नौजवान इकट्ठा न हों। दिल्ली हिंसा में अब तक 34 लोगों की मौत हो गई और करीब 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए। अच्‍छी बात यह रही कि बुधवार को कहीं से भी हिंसा की कोई खबर सामने नहीं आई।